तेज आंधी-तूफान ने छीनी मासूम की जिंदगी, झोंपड़ी की छत गिरने से बच्चे की दर्दनाक मौत

Monday, Apr 14, 2025-02:03 PM (IST)

Patna News: बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम ने बेहद विकराल रूप धारण किया हुआ है। कहीं आकाशीय बिजली लोगों की जान ले रही है तो कहीं कच्चे घरों में रह रहे लोगों के लिए आंधी तूफान परेशानी का सबब बना हुआ है। अब ताजा मामला पटना से आया है जहां तेज आंधी तूफान से एक झोंपड़ी की छत गिर गई, जिसमें अंदर सो रहे डेढ साल के बच्चे की दबने से जान चली गई।

मिली जानकारी के अनुसार,  घटना बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना क्षेत्र की है। मृतक बच्चे का पहचान डेढ वर्षीय बच्चे की शाहाबाज मोहम्मद के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पूरा परिवार अपनी झोंपड़ी में सो रहा था। इसी दौरान काल बनकर आंधी-तूफान आया और जिससे झोपड़ी की छत एकदम से गिर गई। वहीं झोपड़ी को अंदर सो रहे शाहाबाज मोहम्मद की दबने से मौत हो गई। जबकि अन्य लोगों को मामूली चोटें आई। वहीं इस दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना ने परिवार को एक बड़ा सदमा दे दिया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static