आंधी -तूफान ने मचाई तबाही, बिहार- यूपी को जोड़ने वाला पीपा पुल हुआ ध्वस्त; लोगों की बढ़ी परेशानी

Friday, Apr 11, 2025-02:10 PM (IST)

Bihar News: बिहार में मौसम अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। जहां एक तरफ राज्य के कई जिलों में वज्रपात की चपेट में आने से लोगों की कई लोगों की जानें चली गई है, वहीं भोजपुर जिले में तेज आंधी-तूफान के कारण महुली गंगा घाट पर स्थित पीपा पुल टूट गया है। जिस कारण पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के साथ कई जगहों से संपर्क बाधित हो गया है और हजारों लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पुल टूटने से लगभग 20,000 लोग हुए प्रभावित
मिली जानकारी के अनुसार , महुली घाट पर बना यह पीपा पुल तेज तूफान-आंधी के कारण तीन जगहों से टूट गया। वहीं पुल टूटने से आवगमन बाधित हो गया है। बताया जा रहा है कि पुल टूटने से खवासपुर के लगभग 20,000 लोग प्रभावित हुए है। अब लोगों के लिए आवागमन का सहारा नाव ही बचा है। फिलहाल प्रशासन द्वारा पुल की मुरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। ताकि लोगों को जल्दी से जल्दी राहत मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static