Bihar Weather Update: "पटना समेत दक्षिण बिहार में आंधी-तूफान का खतरा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट"
Saturday, Jul 05, 2025-08:53 AM (IST)

Weather Update Bihar: राज्य में मॉनसून की सक्रियता अब कमजोर पड़ती दिख रही है, जिसके चलते बारिश की तीव्रता में कमी आई है और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शुक्रवार को गोपालगंज में तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सीजन में अब तक का सर्वाधिक है। वहीं, पूसा सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 25.6°C मापा गया।
Monsoon in Bihar अब कमजोर पड़ रहा है और humidity level में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार शाम पटना में अचानक शुरू हुई बारिश ने मौसम में थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन रात तक यह तेज आंधी-तूफान में तब्दील हो गई, जो सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज और सुपौल जैसे जिलों तक फैली रही।
आज इन जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना, अलर्ट जारी
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, शनिवार को पटना, गया, जहानाबाद सहित दक्षिण बिहार के 19 जिलों में rain with thunderstorm और वज्रपात की संभावना बनी हुई है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि 8 जुलाई से बारिश की रफ्तार और कमजोर पड़ सकती है जिससे heatwave alert और उमस में और इजाफा होगा।
उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, पश्चिम चंपारण समेत कुल 19 जिलों में हल्की बारिश की आशंका है, हालांकि इन इलाकों के लिए फिलहाल कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है।
आज इन जिलों में रहेगा Yellow Alert
शनिवार सुबह से ही पटना समेत दक्षिण बिहार के जिलों में बादल छाए रहे। IMD पटना की रिपोर्ट के अनुसार, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, गया, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया और पटना जिलों के कुछ हिस्सों में light rainfall alert जारी किया गया है।
इन क्षेत्रों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से dust storm or gusty winds चलने की भी चेतावनी दी गई है। इसी कारण मौसम विभाग ने yellow weather alert जारी कर सावधानी बरतने की सलाह दी है।