Bihar: गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का CM नीतीश ने किया निरीक्षण, 6 लेन पुल का भी लिया जायजा; अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Thursday, Jul 03, 2025-06:10 PM (IST)

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरूवार को सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि गंगा नदी के किनारे वाले क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह अलर्ट रहें।

PunjabKesari

वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ के किनारे किए जा रहे पौधारोपण और सौंदर्यीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया और बेहतर ढंग से कार्य पूर्ण करने को कहा। मुख्यमंत्री ने दीघा से सोनपुर तक जेपी सेतु के समानांतर बनाए जा रहे नए 6 लेन पुल के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। बता दें कि इस पुल के बन जाने से पटना से सारण प्रमंडल की तरफ जाने वाले लोगों को आसानी होगी।

PunjabKesari

इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के. शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static