नालंदा में बारिश और आंधी बनी जानलेवा: मंदिर पर गिरा पेड़, 6 की दर्दनाक मौत

Thursday, Apr 10, 2025-09:17 PM (IST)

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में तेज बारिश और आंधी-तूफान ने तबाही मचा दी है। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत नगवा गांव में स्थित एक मंदिर में बड़ा हादसा हो गया, जब वहां मौजूद एक पुराना पीपल का पेड़ आंधी में टूटकर मंदिर पर गिर पड़ा। उस वक्त मंदिर में लगभग 15 लोग बारिश से बचने के लिए शरण लिए हुए थे। हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य को मलबे से निकालने का कार्य जारी है।

घटना गुरुवार दोपहर की है, जब अचानक मौसम ने करवट ली और आंधी के साथ मूसलधार बारिश शुरू हो गई। नगवा गांव का देवी स्थान मंदिर लोगों के लिए शरणस्थली बना, लेकिन कुछ ही पलों में वह त्रासदी का केंद्र बन गया। आंधी की वजह से मंदिर पर विशाल पीपल का पेड़ गिर पड़ा, जिससे मंदिर की दीवारें ढह गईं और अंदर मौजूद लोग दब गए।

ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू, प्रशासन मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को निकालने की कोशिश की। साथ ही, प्रशासन और पुलिस की टीम ने भी राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों की मानें तो कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट था जारी

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से पहले ही राज्य के सभी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। विभाग ने तेज आंधी, बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी दी थी। इसी दौरान नालंदा में यह हादसा हुआ। बताया गया कि प्रदेशभर में आंधी-तूफान और वज्रपात से अब तक कुल 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने जताया शोक, की अनुग्रह अनुदान की घोषणा

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, नालंदा में 18, सीवान में 2, और कटिहार, दरभंगा, बेगूसराय, भागलपुर तथा जहानाबाद में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है और घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static