बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात, दो साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या; इलाके में मचा हड़कंप
Thursday, May 08, 2025-05:48 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार के बक्सर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। दरअसल, यहां नशे में धुत अपराधी ने दो वर्षीय मासूम बच्ची की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी की।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के मानोपुर गांव की है। मृत बच्ची की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के काजी रसलपुर निवासी रंजन साव की पुत्री निकिता कुमारी (2 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि निकिता अपनी मां के साथ किसी पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने अपने नाना अमरजीत साह के घर आई हुई थी।
लोगों ने जमकर काटा बवाल
इसी दौरान नशे में धुत छोटू महतो हथियार लेकर अमरजीत साह के घर पहुंचा और जोर-जोर से आवाज देकर अमरजीत को बुलाने लगा। लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उसने गुस्से में घर के बाहर खेल रही बच्ची निकिता को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा। सड़क जाम कर आगजनी की गई। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। इसके लिए विशेष टीम का गठन भी किया गया है।