Chhapra News: छपरा में 2 लोगों का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Tuesday, Mar 25, 2025-12:04 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के नगर थाना एवं रसूलपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक पुरुष और एक महिला का अज्ञात शव बरामद (Bodies of a Man and a Woman Were Found) किया है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि नगर थाना क्षेत्र के रुपगंज मुहल्ला में एक व्यक्ति का अज्ञात शव देखकर स्थानीय निवासियों ने इसकी सूचना दी। वहीं रसूलपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला लगभग (40) का शव स्थानीय ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना दी। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान कराने की कोशिश की, लेकिन उनकी पहचान हो पायी।
वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से मृतकों की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।