Chhapra Crime News: नमक के साथ लिपटा शरीर, नोच रहे थे कुत्ते...कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची
Wednesday, Mar 26, 2025-01:02 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार के छपरा में एक दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक नमक के साथ लिपटी हुई नवजात बच्ची कचरे के ढेर में मिली है। बच्ची को इस हालत में देख वहां मौजूद लोगों की रूह कांप उठी।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना मांझी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मियां पट्टी मोड़ के समीप की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि किसी ने नवजात बच्ची के शरीर को नमक के साथ लपेटकर थैले में डालकर कचरे के ढेर में फेंक दिया। कचरे के ढेर में पड़े थैले को कुत्ते बुरी तरह से नोच रहे थे। वहीं जब रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने थैले को खोलकर देखा तो उसमे एक नवजात बच्ची थी। लोगों ने बच्ची को थैले से बाहर निकाला। जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।