दहेज के लिए गर्भवती महिला की हत्या, ससुरालवालों ने पेट्रोल छिड़ककर जलाया।। Chhapra Crime News
Friday, Mar 28, 2025-06:34 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में दहेज के लिए गर्भवती महिला की हत्या (Murder of a Pregnant Woman) किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गड़खा गांव निवासी राजा प्रसाद की गर्भवती पत्नी ममता देवी (25) को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर 25 मार्च 2025 को उसके ससुराल वालों ने पेट्रोल डालकर जला दिया था। घटना की जानकारी जब ममता देवी के मायके वालों मढौरा थाना क्षेत्र निवासी चंदन कुमार को मिली तो वह ममता देवी के ससुराल पहुंचा और घायल को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया।
सूत्रों ने बताया कि पटना में इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतका के मायके वालों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।