Chhapra News: अन्नदाताओं पर टूटा कहर, आग लगने से लाखों की गेहूं की फसल जलकर हुई राख
Sunday, Mar 30, 2025-02:38 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगने से गेहूं की फसल जलकर नष्ट गई है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सरगट्टी नहर पुल के समीप बिजली के शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लग गई। इस घटना में सहोसराय गांव निवासी कुदुश मियां, उमेश मांझी और राजेश्वर प्रसाद का करीब आठ कट्ठा में लगी लाखों रुपए मूल्य की गेहूं की पक्की हुई फसल जलकर नष्ट हो गई।
सूत्रों ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलने पर आसपास के ग्रामीण वहां जुटे और कड़ी मेहनत कर आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने विधुत विभाग के अधिकारियों से यह मांग की है कि गर्मी के मौसम में चल रहे पछुआ हवा के कारण विधुत तारों का रख-रखाव ठीक करे, जिससे किसानों के फसलों की बर्बादी रूक सके।