हत्या या आत्महत्या! लीची के पेड़ पर लटका मिला महिला और बच्ची का शव; तफ्तीश में जुटी पुलिस

Tuesday, Mar 18, 2025-12:42 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने मंगलवार को लीची के पेड़ से लटका एक महिला और बच्ची का शव बरामद किया गया है। 

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर महमदपुर पिलखी गांव में लीची गाछी में पेड़ से लटका एक महिला और बच्ची का शव बरामद किया गया है। मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। महिला की उम्र करीब 30 वर्ष जबकि बच्ची की उम्र करीब तीन वर्ष है। 

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉटर्म के लिये भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static