हत्या या आत्महत्या! बिहार के छपरा में बिजली के खंभे से लटकी मिली 22 साल के बिट्टू की लाश, फैली सनसनी
Wednesday, Apr 09, 2025-02:25 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र से पुलिस ने बुधवार की सुबह बिजली के खंभे से लटका एक युवक का शव बरामद (Youth Found Hanged Dead On Electricity Pole ) किया है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि खजुहट्टी गांव के ग्रामीणों ने एक शव को बिजली के खंभा से लटका हुआ देखकर इसकी सूचना दी। मृतक की पहचान खजुहट्टी टोला डेरा पर गांव निवासी बिट्टू यादव (22) के रूप में की गयी है। वहीं, शव मिलने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या का मामला बताकर जांच में जुटी है। फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।