दरभंगा के हराही पोखर में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, पास में मिले कपड़े और कैश; हत्या की आशंका

Tuesday, Apr 08, 2025-04:23 PM (IST)

Darbhanga Crime News: बिहार में दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित हराही तालाब से पुलिस ने मंगलवार को एक युवक का शव बरामद किया है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

शव के पास मिले कपड़े और कैश

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर हराही तालाब से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान नहीं की जा सकी है। तालाब किनारे से एक पीठू बैग भी मिला है। आशंका जताई जा रही है यह बैग मृतक युवक का हीं हो। बैग से कपड़ा, मोबाइल फोन चार्जर और कुछ रुपए मिले हैं। तलाशी के दौरान मृतक युवक के जेब से एक मोबाइल फोन भी मिला है।

लोगों का कहना है कि तालाब के पूर्वी तट पर दरभंगा स्टेशन है। जहां नशाखुरानी गिरोह इन दिनों काफी सक्रिय है। ऐसी स्थिति में युवक के नशाखुरानी गिरोह का शिकार होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। आगे की कार्रवाई की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static