पहले गला दबाकर की युवक की हत्या, फिर सड़क किनारे गड्ढे में फेंका शव; रोहतास में दिल दहला देने वाली वारदात
Monday, Jun 02, 2025-05:12 PM (IST)
Bihar Crime: बिहार में रोहतास जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पुरानी रंजिश के चलते अपराधियों ने एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर शव को सड़क किनारे के गड्ढे में फेंक दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि घोषलडीह नहर पथ पर इमिरता गांव के समीप अपराधियों ने रविवार की रात एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को सड़क के किनारे के गड्ढे में फेंक दिया। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। मृतक की पहचान जोगिंदर राम के रूप में की गई है। वह एक हत्या के मामले में पहले से आरोपी था। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसी बात को लेकर जोगिंदर की हत्या की गई है।
मजदूरी करने घोसिया जा रहा था युवक
सूत्रों ने बताया कि घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब जोगिंदर अपने गांव कबई से मजदूरी करने घोसिया जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

