समस्तीपुर में बड़ी वारदात, लैब संचालक की बेरहमी से हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Wednesday, Dec 03, 2025-02:27 PM (IST)

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में अपराधियों ने एक युवा लैब संचालक की हत्या कर दी है। यह घटना हसनपुर थाना क्षेत्र के परिदह गांव की है, जहां बुधवार की सुबह पुलिस ने अनीश कुमार (25) का शव बरामद किया। मृतक लरझा घाट थाना क्षेत्र के सखवा गांव के निवासी भिखो यादव का पुत्र था और हसनपुर बाजार में लैब चलाता था। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सड़क किनारे अनीश का शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव की स्थिति से स्पष्ट हुआ कि उसकी हत्या धारदार हथियार से सिर पर हमला कर की गई है। परिजनों ने बताया कि अनीश मंगलवार की रात हसनपुर बाजार स्थित अपने लैब को बंद कर मोटर साइकिल से घर लौट रहा था। उसी दौरान परिदह पुल के पास घात लगाये अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी। 

हत्या की सूचना मिलते ही इलाके में तनाव फैल गया। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हसनपुर- सखवा पथ को जाम कर दिया, जिसके कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो गयी। प्रदर्शनकारियों ने घटनास्थल पर वरीय पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक टीम को बुलाने की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटर्म के लिये भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तलाश की जा रही है तथा संभावित रूट और घटनास्थल की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static