VIDEO: रोहतास मे बीज विधेयक व बिजली बिल कानून के खिलाफ किसानों का सड़क पर फूटा गुस्सा
Tuesday, Dec 09, 2025-03:03 PM (IST)
रोहतास: रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्र सरकार के बीज विधेयक और बिजली बिल कानून 2025 के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने पोस्ट ऑफिस चौराहा पर विधेयकों की प्रतियां जलाकर अपना तीखा विरोध जताया। विरोध जुलूस में शामिल प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर और तख्तियां लिए पोस्ट ऑफिस चौराहा तक पहुंचे। बीज विधेयक और बिजली बिल कानून 2025 को जनविरोधी बताया।

