आंख फोड़ी, ईंट-पत्थर से मारा और फिर गला दबाया, दोस्तों ने ही युवक को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, फैली सनसनी

Tuesday, Dec 09, 2025-01:44 PM (IST)

Bhojpur Murder: बिहार के भोजपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दोस्तों ने ही एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। युवक को पहले ईंट-पत्थर से मारा गया, आंख फोड़ी और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। 

खून से लथपथ पड़ा था शव 
जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार देर रात चरपोखरी थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान मलौर गांव वार्ड नंबर-2 निवासी काशी पासवान (35) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक की पत्नी कांति देवी ने बताया कि शाम छह बजे घर आने के बाद पति ने कहा कि साथ में काम करने वाले दोस्त बुला रहे हैं, मिलकर आता हूं। काफी देर तक वापस नहीं आने पर उनको खोजने के लिए गई तो मढ़ई के बाहर पति का शव खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। आंखें फोड़ी हुई थी, गर्दन पर भी दबाने के भी निशान थे। शोर मचाने पर परिवार के सदस्य पहुंचे और फिर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। 

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में पीरो एडीपीओ के.के सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। FSL की टीम द्वारा कई महत्वपूर्ण साक्ष्य इकट्‌ठे किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static