हत्या या आत्महत्या! घर से गायब युवती की पेड़ से लटकी मिली लाश...इलाके में फैली सनसनी।। Chhapra Crime News
Wednesday, Apr 02, 2025-02:09 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार के सारण जिले में पुलिस ने बुधवार को एक बगीचे से पेड़ से लटका हुआ एक युवती का शव बरामद (Girl Body Found) किया है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मांझी थाना क्षेत्र के जैतिया गांव का है। मृतक युवती की पहचान हरेंद्र मांझी की पुत्री गुनगुन कुमारी (18) के रूप में की गयी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर जैतिया गांव में एक बगीचे से पेड़ से लटका हुआ एक युवती का शव बरामद किया गया है। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इस मामले में मृतका के परिजनों ने पुलिस (Bihar Police) को दिए गए आवेदन में कहा है कि गुनगुन मंगलवार की दोपहर में घर से बाहर निकली थी, जो देर रात तक घर वापस नहीं आई। इसके बाद उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला। पुलिस इस मामले में परिजनों से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। स्वजनों ने हत्या कर शव को बगीचे में ले जाकर लटकाने का आरोप लगाया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही हैं।