'मैं तुम्हारा बाप लगता हूं, तुमने...', भाई बोलने पर युवक की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी।। Crime News

Wednesday, Mar 26, 2025-02:18 PM (IST)

Madhubani Crime News: बिहार के मधुबनी जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक युवक की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या (Young Man Brutally Stabbed to Death) कर दी गई। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने व्यक्ति को भाई बोल दिया था। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

छोटी सी बात पर युवक की बेरहमी से हत्या

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र में जलधारी चौक के पास की है। मृतक की पहचान मोहम्मद अली के पुत्र मोहम्मद दिलकश (17 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जलधारी चौक के पास रहने वाले मोहम्मद दिलकश ने अपने पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद शाहनवाज को भाई बोल दिया था। इसके बाद शाहनवाज नाराज हो गया और दिलकश से बोला- तुमने मुझे भाई क्यों बोला...मैं तुम्हारा बाप लगता हूं। इसके थोड़ी देर बाद शाहनवाज दिलकश को घर से बुलाकर ले गया और इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। इसी बीच शाहनवाज ने दिलकश की पीठ में छुरा मार दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

परिजनों में मची चीख-पुकार

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static