खेत में क्षत-विक्षत हालत में मिला 25 साल की युवती का शव, इलाके में फैली सनसनी; Crime News
Monday, Mar 17, 2025-01:59 PM (IST)

Samastipur Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र में खेत से पुलिस ने सोमवार को एक युवती का शव (Dead Body of a Young Girl Found) बरामद किया। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर सातनपुर गांव स्थित खेत से एक युवती का शव बरामद किया गया है। मृतका की पहचान इसी थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी सुरेंद्र दास की 25 वर्षीय पुत्री आभा कुमारी के रूप में की गई है।
एक दिन से थी लापता
बताया जा रहा है कि आभा कुमारी कल घर से निकली थी, तभी से वह लापता थी। आज सुबह ग्रामीण जब खेत की ओर गए तो उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया। इस सम्बंध में जिले के उजियारपुर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस हत्या के कारणों की जांच में जुटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है।