बिहार के छपरा में निजी स्कूल में 10 साल के बच्चे की मौत, शव छोड़ भागे शिक्षक...परिजनों में मची चीख-पुकार

Friday, Apr 11, 2025-06:30 PM (IST)

Chhapra Crime News: बिहार में सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को आवासीय निजी विद्यालय में एक बच्चे की मौत (Child Dies in Private School) हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि महदमा गांव में सरस्वती पब्लिक स्कूल के नाम से चल रहे आवासीय विद्यालय में चैनपुर गांव निवासी कृष्णा राय का पुत्र मनु कुमार (10) रहकर पढ़ाई किया करता था। बच्चे की तबीयत गुरुवार की देर शाम को खराब हो गई। जिसकी जानकारी मिलने पर आवासीय विद्यालय प्रबंधन द्वारा उसे इलाज के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन उक्त मृत बच्चे को अपने परिसर में लेकर आया और मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी।              

शव छोड़ भागे शिक्षक
वहीं, परिजनों के पहुंचने पर विद्यालय प्रबंधन के सभी लोग शव को वहां छोड़ कर भाग निकले। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दी। इधर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static