मातम में बदली त्योहार की खुशियां: छठ मनाने ननिहाल आए किशोर की तालाब में डूबने से दर्दनाक मौत...मची चीख-पुकार
Thursday, Apr 03, 2025-02:37 PM (IST)

Siwan News: बिहार के सीवान जिले में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां पर ननिहाल आए किशोर की तालाब में डूबने से मौत (Teen Dies After Drowning in a Pond) हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के पड़ौली साह टोला गांव की है। मृतक बच्चे की पहचान गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बामो गांव निवासी सत्येंद्र राम के बेटे अंकुश कुमार (14) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र राम की पत्नी अपने बेटे अंकुश को लेकर चैती छठ मनाने के लिए अपने मायके आई हुई थी। बीते बुधवार को उसका बेटा अंकुश बच्चों के साथ तालाब के पास खेल रहा था तभी वह लापता हो गया। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की, लेकिन वह कही भी नहीं मिला। थोड़ी देर बाद बच्चे का शव तालाब से बरामद हुआ।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।