Bus Accident: सीतामढ़ी में यात्रियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन लोग घायल; मची चीख-पुकार

Saturday, Mar 22, 2025-02:47 PM (IST)

Sitamarhi News : बिहार के सीतामढ़ी में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। दरअसल यहां एक अनियंत्रित बस पलटने से 12 यात्री घायल हो गए। वहीं इस हादसे से मौके पर चीख-पुकार मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना सुप्पी थाना क्षेत्र के मोहनी मंडल के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार से आ रही थी तभी बस ने अपना संतुलन खो दिया जिससे बस सड़क किनारे पलट गई। वहीं इस घटना 1 दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस द्वारा हादसे की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static