हत्या या हादसा! लापता 4 साल के मासूम का शौचालय की टंकी में मिला शव, परिजनों में मची चीख-पुकार।। Crime News
Monday, Mar 24, 2025-12:56 PM (IST)

Munger Murder Case: बिहार के मुंगेर (Munger Crime News) जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक लापता 4 साल के मासूम बच्चे का शव शौचालय की टंकी में (Innocent Child Body Found) मिला है। वहीं, शव मिलने के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
खेलने के दौरान हुआ था गायब
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र के खीरीड़ीह गांव की है। मृतक बच्चे की पहचान खीरीड़ीह गांव निवासी करीमन यादव के पुत्र सुशांत कुमार (04) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि शनिवार को लगभग 11 बजे सुशांत अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान वह गायब हो गया। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने खड़गपुर थाना में गुमशुदगी की सूचना दी थी। रविवार की सुबह खोजबीन के दौरान बच्चे का शव घर के समीप स्थित शौचालय की टंकी में मिला। इसके बाद परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, बच्चे का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजन और ग्रामीण बच्चे की हत्या की आशंका जता रहे हैं।