पहले व्यवसायी को घर के बाहर बुलाया...फिर गोली मारकर की बेरहमी से हत्या, खून से लथपथ मिला शव
Saturday, Mar 22, 2025-02:02 PM (IST)

Siwan Crime News: बिहार के सीवान जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर घर से बुलाकर एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या (Murder OF Businessman) कर दी गई। उनका शव हाइवे किनारे खून से लथपथ मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
सीवान में खौफनाक वारदात
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के महादेवा थाने के दरोगा हाता गांव के पास सटे हाईवे की है। मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के खानपुर अजमत गांव निवासी संजय साह (35) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक महादेवा थाने में एक बैग की दुकान करता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि संजय साह को सुबह किसी का फोन आया, जिसके बाद वह चला गया, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी से उसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई। शुक्रवार की देर रात उनका शव दरोगा हाता गांव के पास सटे हाईवे पर पड़ा हुआ मिला। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को हाईवे के किनारे फेंका गया है, ताकि पहचान छिपाई जा सके। फिलहाल पुलिस सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है।