PUBG Game का ऐसा क्रेज! पत्नी ने खेलने से किया मना तो 23 साल के युवक ने उठाया खौफनाक कदम, मची चीख-पुकार
Thursday, Apr 03, 2025-12:44 PM (IST)

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना से दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक युवक ने इसलिए आत्महत्या (Young Man Committed Suicide) कर ली, क्योंकि उसकी पत्नी ने उसे ऑनलाइन गेम PUBG खेलने से मना किया था। युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।
एक साल पहले हुई थी युवक की शादी
जानकारी के मुताबिक, घटना पटना सिटी के अगमकुआं थाना इलाके की है। मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है। वह अगमकुआं इलाके में किराए के मकान में अपनी पत्नी मनीता के साथ रहता था। एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। मृतक की पत्नी ने बताया कि युवक ऑनलाइन गेम PUBG खेलकर पैसे कमाकर अपना घर चलाता था। वह दिन-रात PUBG गेम खेलता रहता था। जब उसे गेम खेलने से मना करते, तो वह सुसाइड करने की धमकी देता। बुधवार को युवक की पत्नी ने फिर से उसे गेम खेलने से मना किया तो वह नाराज हो गया। इसके बाद युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि उक्त मामला प्रथम दृष्टता आत्महत्या का प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।