बेटी का तिलक चढ़ाने जा रहा था पिता, तभी हुआ कुछ ऐसा कि यूं खींच ले गई मौत...मातम में बदली खुशियां
Friday, Apr 25, 2025-12:42 PM (IST)

Patna Road Accident: बिहार की राजधानी पटना से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां पर ट्रक और टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में टेंपो सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि टेंपो सवार अन्य 6 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृत शख्स अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ।
ट्रक और टेंपो की आमने-सामने टक्कर
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बिहटा के दिलावरपुर गांव की है। मृतक की पहचान दिलावरपुर गांव निवासी सुरेंद्र कहार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र कहार टेंपो से अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए लई गांव जा रहे थे तभी दिलावरपुर गांव के पास बालू लदे ट्रक और टेंपो की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुरेंद्र सड़क पर गिर गए और ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में टेंपो सवार अन्य 6 लोग घायल हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई आक्रोशित लोगों ने ट्रक के चालक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक चालक को भीड़ से बचाकर अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर, सुरेंद्र की मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। जिस घर में शादी की खुशियों का माहौल था, अचानक वहां खुशियां मातम में बदल गईं।