धान की रोपनी कर रहे थे कुछ मजदूर, तभी काल बनकर गिरी आकाशीय बिजली, 2 मजदूरों की झुलसकर मौत

Friday, Jul 25, 2025-12:16 PM (IST)

Bihar News: मानसून की सक्रियता के साथ बिहार में आकाशीय बिजली का कहर जारी है। वज्रपात की चपेट में आने से अलग-अलग इलाकों में कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं गुरुवार को कैमूर जिले में एक बार फिर वज्रपात का कहर देखने को मिला, जहां खेत में काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार, मामला जिले के सोनहन थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरहुली गांव में कुछ मजदूर धान की रोपनी कर रहे थे। इस दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात हुआ। इस घटना में दो मजदूरों की झुलसकर मौत हो गई। 

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान हरिमोहन राम (35) और मुनीर बैठा (40) के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static