दरभंगा में 2 प्रधान शिक्षकों पर गिरी गाज, जिला शिक्षा अधीक्षक ने किया निलंबित; रसोइया से रेप करने का आरोप

Thursday, Dec 04, 2025-04:03 PM (IST)

Head Teacher Suspended in Darbhanga: बिहार के दरभंगा जिले में दो प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को विभिन्न आरोपों के तहत निलंबित कर दिया गया है। दरभंगा के जिला शिक्षा अधीक्षक के.एन. सदा के निर्देश पर सिंहवाड़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, लालपुर के प्रधान शिक्षक विमल कुमार एवं जाले प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय (कन्या), मुरैठा के प्रधान शिक्षक चंद्रशेखर कुमार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने निलंबित कर दिया है।

बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा नियुक्त प्राथमिक विद्यालय, लालपुर के प्रधान शिक्षक आरती कुमारी ने जिला शिक्षा अधीक्षक को प्राथमिक विद्यालय, लालपुर के प्रभारी प्रधान शिक्षक विमल कुमार द्वारा प्रभार नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए प्रभार दिलाने का अनुरोध किया था, जिसकी जांच के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक ने विमल कुमार को निलंबित करने का आदेश दिया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, केवटी का कार्यालय निर्धारित किया गया है।

वहीं जाले के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के प्राथमिक विद्यालय (कन्या), मुरैठा के प्रधान शिक्षक चंद्रशेखर कुमार को 29 नवंबर 2025 को न्यायिक हिरासत में लिए जाने के प्रतिवेदन के आधार पर निलंबित कर दिया गया है। चंद्रशेखर कुमार पर उसी विद्यालय की रसोइया ने बलात्कार करने का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static