मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, स्कूल जा रही छात्राओं पर गिरा हाई-वोल्टेज तार; एक की मौत....कई झुलसीं
Saturday, Dec 06, 2025-02:54 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में आज शनिवार सुबह एक दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। दरअसल यहां स्कूल जा रही छात्राओं पर तार गिर गया। वहीं इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई जबकि कई बुरी तरह से झुलस गई।
ट्रक ने बिजली पोल में मारी थी टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सरैया थाना क्षेत्र की है। सुबोध पासवान पुत्री विंध्यांचली कुमारी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्राएँ दिव्या, रितिका और अंशु गंभीर रूप से झुलस गईं। बहिलवारा रूपनाथ दक्षिणी पंचायत के शंकर टोला के पास ट्रक ने बिजली पोल में टक्कर मार दी जिससे हाई-वोल्टेज तार टूटकर सड़क पर गिर पड़ा। इस दौरान रास्ते से स्कूली छात्राएं गुजर रही थी। हाई-वोल्टेज तार टूटकर उन पर गिर गया। जिससे एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई बुरी तरह से झुलस गई। वहीं घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
इधर सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुँची। वहीं इस हादसे ने मां-बाप से उनकी मासूम बच्ची छीन ली। परिजन इस हृदय विदारक घटना से गहरे सदमे में है।

