नाला निर्माण कार्य में लापरवाही देख भड़के RJD विधायक चंद्रशेखर यादव, मजदूर को सरेआम जड़ा थप्पड़; Video Viral
Tuesday, Nov 25, 2025-02:25 PM (IST)
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो वायरल हो जाता है, जिसको लेकर चर्चा होने लगती है। वहीं, अब बिहार के मधेपुरा सीट से चुनाव जितने वाले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नव निर्वाचित विधायक चंद्रशेखर यादव (RJD MLA Chandrashekhar Yadav) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक मजदूर को थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं।
नाला निर्माण में लापरवाही पर भड़के चंद्रशेखर यादव
दरअसल, चंद्रशेखर यादव एक निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करने पहुंचे थे। निर्माण कार्य में लापरवाही देख कर वे भड़क गए और तभी उन्होंने काम कर रहे एक मजदूर को थप्पड़ जड़ दिया। इसी दौरान किसी अन्य मजदूर ने उनका वीडियो बना लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
वहीं, अब मजदूर को थप्पड़ जड़ने का उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टी पंजाब केसरी नहीं करता है। घटना रविवार रात की बताई जा रही है।

