Aurangabad Crime: मछली न बनने पर होटल में पेट्रोल डालकर लगाई आग, 7 लाख की संपत्ति राख, मालकिन झुलसी!
Tuesday, Dec 02, 2025-08:48 PM (IST)
Aurangabad Crime : बिहार में अपराधियों की बेलगाम बेईमानी का एक और काला अध्याय औरंगाबाद के नगर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मोड़ से जुड़ गया। एक मामूली विवाद ने रातोंरात एक होटल मालिक की जिंदगी तबाह कर दी। शराब के नशे में चूर कुछ गुंडों ने मछली न बनने की छोटी-सी नाराजगी पर पूरी होटल को पेट्रोल डालकर जला दिया। आग की लपटों ने न सिर्फ होटल को लील लिया, बल्कि बगल का पशुशाला भी राख कर दिया।
होटल संचालक शिवकुमार सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को ये गुंडे मछली का ऑर्डर देने आए थे। लेकिन गैस सिलेंडर खत्म होने की वजह से उन्होंने मना कर दिया। नाराज होकर गुंडों ने धमकी भरी – "देख लेना कल" – और चले गए। किसी को अंदाजा नहीं था कि ये खोखली धमकी इतनी घातक साबित होगी। मंगलवार सुबह अचानक धुआं उड़ने लगा। गुंडों ने रातोंरात प्लान बनाया और सुबह-सुबह पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।
पेट्रोल की आग ने सब कुछ लूट लिया
शिवकुमार के मुताबिक, आग इतनी तेज थी कि होटल के अंदर रखा सामान, बगल का खटाल और आसपास की चीजें पलक झपकते जल गईं। जब तक परिवार वाले दौड़े और आग बुझाने की कोशिश की, तब तक देर हो चुकी थी। इस हादसे में शिवकुमार की पत्नी बुरी तरह झुलस गईं। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
7 लाख का भारी नुकसान
आगजनी की चपेट में ई-रिक्शा, एक मोटरसाइकिल और कई पशु भी फंस गए। होटल मालिक ने अनुमान लगाया कि इस वारदात से उन्हें करीब 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पूरा परिवार सदमे में है, और अब गुजारा कैसे चलेगा, ये सोचकर रातों की नींद उड़ गई है।
नामजद FIR, पुलिस ने कसी कमर
शिवकुमार ने उन गुंडों के नामजद FIR दर्ज कराई है, जिन्होंने धमकी दी थी। नगर थाना पुलिस ने केस संज्ञान में ले लिया है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। SP औरंगाबाद का कहना है कि ऐसे बेखौफ अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। जांच में CCTV फुटेज और गवाहों के बयान का सहारा लिया जा रहा है।

