Bihar News: छठ के मौके पर मनेर में दर्दनाक हादसा, नहाने के क्रम में गंगा नदी में डूबा युवक; तलाश में जुटी SDRF टीम
Friday, Apr 04, 2025-01:49 PM (IST)

Bihar News: बिहार के मनेर में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां पर नहाने के क्रम में गंगा नदी में डूबने से एक युवक लापता हो गया। वहीं इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों में चीख-पुकार मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, हादला मनेर के दरवेशपुर गंगा घाट का है। डूबने वाला युवक 21 वर्षीय गोविंद कुमार के रूप में हुई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आज यानी शुक्रवार को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए गंगा घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी। इसी क्रम में गोविंद भी अपने परिवार के साथ यहां आया हुआ था। गंगा में स्नान करने के लिए जैसे ही गोविंद उतरा, वह तेज बहाव की चपेट में आ गया और गहरे पानी में डूब गया।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर लापता युवक की खोजबीन शुरू कर दी। वहीं गोताखोरों द्वारा भी युवक की तलाश की जा रही है।