पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, देवर बोला- भाभी ने भाई को अपने मायके बुलाया, फिर जहर देकर मार दिया
Friday, Apr 18, 2025-06:43 PM (IST)
Nalanda Crime News: बिहार के नालंदा जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच में जुट गई है। हत्या का राज तब सामने आया, जब मृतक के भाई ने इसका खुलासा किया।
जानकारी के मुताबिक, मामला बिहार शरीफ के एक निजी क्लीनिक का है। मृतक की पहचान नूरसराय थाना क्षेत्र के बेलसर निवासी नरेश चौधरी के पुत्र शंकर चौधरी (34 वर्षीय) के रूप में हुई है। आरोप मृतक शंकर चौधरी की पत्नी पिंकी देवी पर लगा है। पिंकी पिछले आठ महीने से अपने मायके में रह रही थी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पिंकी का किसी के साथ अफेयर चल रहा था। जब शंकर चौधरी को पता चला कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है तो उसने इसका विरोध किया। इसके बाद पत्नी ने पति को मारने की साजिश रची और शंकर चौधरी को अपने मायके बुलाया और फिर उसको खाने में जहर दे दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस पिंकी देवी और उसके परिवार वालों से पूछताछ कर रही है। मृतक के भाई का आरोप है कि भाभी और भाई में अवैध संबंध को लेकर झगड़ा होता रहता था। साजिश रचकर भाभी ने भाई को अपने मायके बुलाया और फिर खाने में जहर देकर मार दिया।

