पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर रची पति की हत्या की साजिश, डेढ़ लाख का सौदा किया.... दो सुपारी किलर सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
Monday, Dec 08, 2025-10:40 AM (IST)
Supaul News: बिहार में सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या का प्रयास करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से अवैध हथियार के साथ कारतूस एवं नगद राशि भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक शरथ आर एस ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में महेशुआ गांव निवासी शशिरंजन जयसवाल की शादी कुछ बर्ष पहले मधेपुरा जिले के घैलाढ़ गांव के सोनी कुमारी की शादी हुई थी, लेकिन शादी के बाद भी सोनी कुमारी अपने प्रेमी ब्रजेश कुमार से बातचीत चल रही थी। उन्होंने कहा कि इस मामले में सोनी कुमारी और ब्रजेश कुमार ने एक योजना के अनुरूप शशिरंजन जयसवाल को अपने रास्ते हटाने का फैसला लिया और भाड़े के दो अपराधियों रुपेश कुमार और सुधांशु कुमार से डेढ़ लाख का सौदा किया और एक लाख रुपए अग्रिम भुगतान भी कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि योजना के अनुरूप जब 26 नवंबर को लाल पट्टी गांव से शशिरंजन जायसवाल अपने घर लौट रहे थे तो महेशुआ के पोखरा के समीप दोनों ही अपराधियों ने उनपर गोलियां चलाई, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए।
शरथ ने कहा कि अपराधियों की धड़पकड़ के लिए त्रिवेणीगंज के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विभाष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। अनुसंधान में सोनी कुमारी एवं उसके प्रेमी के दौरान इस मामले में अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा दो शूटरों के नाम भी बताए हैं। दोनों के बयान के अनुसार घटना में लिप्त शूटरों रुपेश कुमार और सुधांशु कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोनी कुमारी, ब्रजेश कुमार रुपेश कुमार और सुधांशु कुमार के यहां छापेमारी में पुलिस ने 62 हजार रुपए,दो देसी पिस्तौल पांच कारतूस ,पांच मोबाइल फोन एवं एक मोटरसाइकिल जब्त की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सोनी कुमारी, ब्रजेश कुमार, रुपेश कुमार और सुधांशु कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

