जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल, लाठी डंडे से पीट कर भाई ने भाई की हत्या; आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Sunday, Dec 07, 2025-04:58 PM (IST)

कैमूर (अजीत कुमार): बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत सदुल्लहपुर गांव में रविवार को दो भाइयों के बीच चल रहे पुराने जमीनी विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले लिया जिसमें एक भाई ने दूसरे भाई की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी।

रामगढ़ के सदुल्लहपुर निवासी तो भाई तारकेश्वर बिंद और हीरामन बिंद दो भाई के बीच भूमि विवाद का मामला एसडीएम कोर्ट में चल रहा था जहां आज धान की कटाई के दौरान मारपीट की गई जिसमें तारकेश्वर बिंद की मृत्यु हो गई,जबकि अन्य चार घायल हो गए। घटनास्थल पर तत्काल मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे जहां गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि लाठी डंडे से मारपीट के दौरान मौत हुई है। मृतक के पत्नी के बयान के आधार पर अभियुक्तों को चिन्हित किया गया है। गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static