बिहार के युवक की दिल्ली में दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या, पिता बोले- उस ग्रुप में शामिल करना चाहते थे...नहीं हुआ तो ले ली जान

Thursday, Apr 17, 2025-02:06 PM (IST)

Bihar Crime News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर बिहार के रहने वाले एक युवक की चाकू मारकर हत्या (Young Man Stabbed To Death) कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना दिल्ली के पटेल नगर थाना क्षेत्र के सादिकपुर डिपो के लेटर बॉक्स के पास दिनदहाड़े हुई। मृतक युवक की पहचान बिहार के दरभंगा जिले के एपीएम थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी दिनेश दास के पुत्र गुंजन दास के रूप में हुई है। मृतक युवक के पिता ने बताया कि हम लोग कई सालों से दिल्ली में रहते हैं, लेकिन कुछ काम के सिलसिले में मझौलिया गांव आए हुए थे। गुंजन की 16 अप्रैल को एक केस को लेकर दिल्ली कोर्ट में पेशी होनी थी, इसके लिए वह 14 अप्रैल को दिल्ली चला गया। 15 अप्रैल की शाम सादिकपुर डिपो के लेटर बॉक्स के पास बदमाशों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लुटेरा गिरोह एमजी ग्रुप पर लगाया है। उनका कहना है कि वह मेरे बेटे को उस ग्रुप में शामिल करना चाहते थे, लेकिन मेरा बेटा उसमें शामिल नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने उसे मार डाला।

गांव में छाया मातम
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, परिजन शव लेने के लिए दिल्ली निकल गए हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। बताया जाता है कि अपराधियों द्वारा गुंजन दास की कमर, छाती और सिर में कई बार चाकू मारा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static