ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे दोनों भाई, काल बनकर सामने आई बाइक ने मारी टक्कर; 1की दर्दनाक मौत
Friday, Apr 18, 2025-11:06 AM (IST)

Vaishali Road Accident News: बिहार के वैशाली में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दरअसल यहां ट्यूशन पढ़ने जा रहे दो भाइयों को बाइक ने टक्कर मार दी। वहीं इस भयानक घटना में एक भाई की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गदाई सराय के पास की है। मृतक बच्चे की पहचान 14 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में हुई। वहीं घायल बच्चे की पहचान 12 वर्षीय शिवम कुमार के रूप में हुई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों भाई एक ही साइकिल पर सवार होकर ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे। तभी रास्ते में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। वहीं इस दर्दनाक हादसे में बड़े भाई गौतम कुमार की मौत हो गई , जबकि छोटा भाई बुरी तरह से घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। इस दर्दनाक घटना से परिवार सदमे में है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले की गंभीरता से छानबीन शुरू कर दी।