Road Accident: बिहार में बस और ट्रक की आमने-सामने भयानक टक्कर...3 लोगों की दर्दनाक मौत; 10 घायल
Wednesday, Apr 09, 2025-04:48 PM (IST)

Khagaria Road Accident: बिहार के खगड़िया जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां पर बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
3 लोगों की मौके पर ही मौत
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के बेलानौवाद एनएच 107 पर हुआ। बताया जा रहा है कि बस पर सवार लोग जा रहे थे। इस दौरान बेला नौबाद गांव के समीप बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। वहीं, हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सहरसा से भागलपुर जा रही थी बस, तभी हुआ हादसा
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना के बाद एक मृतक की पहचान की गई है, जो कि सहरसा जिले के धबौली गांव निवासी सुशील सिंह थे। जबकि दो अन्य मृतकों की पहचान अभी नहीं की जा सकी है। बताया जा रहा है कि बस सहरसा से भागलपुर जा रही थी तभी ये हादसा हुआ।