शादी से पहले आ गई मौत की तारीख! दर्दनाक सड़क हादसे में राजस्व कर्मचारी की गई जान...परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
Thursday, May 15, 2025-12:11 PM (IST)

Rohtas Road Accident: बिहार के रोहतास जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां पर बैरी पेट्रोल पंप के समीप पिकअप की टक्कर से बाइक सवार राजस्व कर्मचारी की दर्दनाक मौत (Revenue employee death) हो गई। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पिकअप से टकराई बाइक
जानकारी के मुताबिक, संझौली की तरफ से मनु कुमार बिक्रमगंज की तरफ जा रहा थे। इसी बीच बैरी टोला के समीप विपरीत गति से आ रहे टमाटर लदे पिकअप ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में घटनास्थल पर ही राजस्व कर्मी की मौत हो गई। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उठाकर स्थानीय पीएचसी में लाया, लेकिन जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
17 मई को होनी थी शादी
वहीं, पुलिसकर्मी ने मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर शिनाख्त कर स्वजनों को सूचना दी। मनु वैशाली जिले में राजस्व कर्मचारी के रूप में पदस्थापित थे। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि मनु कुमार गुप्ता का 12 मई को ही तिलक चढ़ा था और 17 मई को शादी थी। इस बीच उनकी मौत से शादी का माहौल मातम में बदल गया है। शादी की तैयारियों के बीच यह हादसा परिवार के लिए पहाड़ बनकर टूट पड़ा।