रोहतास  में पति की हैवानियत, पहले गर्भवती पत्नी को चाकू से गोदा फिर गला रेत दी दर्दनाक मौत; जानें पूरा मामला

Saturday, Apr 12, 2025-11:24 AM (IST)

Rohtas Crime News: बिहार के रोहतास जिले से दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना सामने आई है जहां एक गर्भवती महिला को उसके पति ने बेरहमी के साथ मार डाला।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना दिनारा थाना क्षेत्र की है। मृतक महिला की पहचान रेशमा खातून के रूप में हुई है। आरोपी पति की पहचान ताल्हा अंसारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पत्नी रेशमा खातून को संदेह था कि पति ताल्हा  अंसारी का किसी महिला के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। जिस कारण दोनों में झगड़ा रहता था। वहीं विवाद इतना बढ़ गया कि पति ताल्हा अंसारी ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर बेरहमी के साथ मार डाला। आरोपी पति ने पहले अपनी पत्नी को चाकू से गोदा फिर गला दबाकर जान ले ली। बताया जा रहा है कि रेशमा खातून गर्भवती थी। दोनों की शादी 2017 में हुई थी। वहीं आरोपी पति निर्ममता के साथ अपनी पत्नी की जान लेकर फरार हो गया।

इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं मृतक महिला के परिजनों ने थाने में सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static