मेहंदी कार्यक्रम में चल रहा था नाच-गाना, तभी हुई हर्ष फायरिंग; पसर गया मातम

Sunday, Apr 20, 2025-03:34 PM (IST)

Darbhanga Crime News: बिहार में दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुयी हर्ष फायरिंग में एक नर्तकी की मौत हो गई है। 

हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक नर्तकी की मौत

पुलिस उपाधीक्षक सदर-2 ज्योति कुमारी ने रविवार को बताया कि जोगियारा गांव में राम विनय सिंह के सुपुत्र की मेहंदी के अवसर पर शनिवार की रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए मुजफ्फरपुर से चार नर्तकियों को बुलाया गया था। मेहंदी कार्यक्रम के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान हुयी हर्ष फायरिंग में एक नर्तकी की गोली लगने से घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। मृतका की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र निवासी शानू खान के रूप में की गयी है। 

 ज्योति कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉटर्म के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पंडाल में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद लोग फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static