आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, तभी पड़ गई गांव वालों की नजर..फिर जो हुआ उसने सबको कर दिया हैरान
Sunday, Dec 14, 2025-06:39 PM (IST)
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पर नाबालिग प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और फिर शिव मंदिर में रातों-रात दोनों की शादी करवा दी गई। बताया जा रहा है कि पिछले पांच महीने से दोनों का अफेयर चल रहा था।
ग्रामीणों ने पकड़ा और करवा दी शादी
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवनारायणपुर ओपी के ज्योतिपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि राजीव कुमार (19 वर्ष) और पूजा (17 वर्ष, बदला हुआ नाम) के बीच पिछले पांच महीने से प्रेम संबंध था। दोनों के घर महज आधा किलोमीटर की दूरी पर हैं। पूजा रोजाना शिव मंदिर में होने वाली शिव चर्चा में जाने के बहाने घर से निकलती थी और वहीं प्रेमी से मुलाकात होती थी। शनिवार रात को भी पूजा ने अपनी मां से कहा कि वह शिव चर्चा में जा रही है। इसके बाद उसने फोन कर राजीव को भी मंदिर आने को कहा। मंदिर परिसर में दोनों की मुलाकात और बातचीत चल ही रही थी कि तभी ग्रामीणों की नजर उनपर पड़ गई। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और मंदिर के ही एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद में लड़के के परिजनों को बुलाया गया।
अब हम दोनों एक हो गए- प्रेमिका
शुरुआत में लड़का पक्ष वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे। फिर ग्रामीणों के समझाने के बाद वह तैयार हुए। इसके बाद रात को ही मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी करवा दी गई। प्रेमिका नाबालिग है। हैरानी की बात यह रही कि पूरी घटना के दौरान पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। इधर, प्रेमिका पूजा ने कहा, “अब हम दोनों हमेशा के लिए एक हो गए हैं।”

