पत्नी को परीक्षा दिलवाकर लौट रहा था पति, तभी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक...पलभर में उजड़ गई दुनिया
Sunday, Apr 20, 2025-04:12 PM (IST)

Rohtas Road Accident: बिहार के रोहतास जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां पर एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई तथा उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जिले के दावथ थाना क्षेत्र अंतर्गत चातर के पास हुआ। मृतक की पहचान दिनारा निवासी शशि रंजन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कि जिले के दिनारा थाना क्षेत्र निवासी शशि रंजन अपनी पत्नी पूजा कुमारी को स्नातकोत्तर की परीक्षा दिलवाकर आरा से बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान चातर गांव के पास सड़क के डिवाइडर से बाइक टकरा गई। इस घटना में शशि रंजन की मौत हो गई, वहीं उनकी पत्नी पूजा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई है।
वहीं, घायल पूजा कुमारी को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा गया है। इधर, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।