आधी रात को घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक...अंदर सो रही महिला की दर्दनाक मौत, पति घायल; शराब के नशे में था ड्राइवर
Friday, Apr 18, 2025-05:17 PM (IST)

Saran News: बिहार के सारण जिले में गुरुवार की देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया, जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत (Woman Died) हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घर के अंदर सो रही महिला की मौत
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के केडेरनी-दिघवारा मुख्य सड़क पर स्थित मटिहान गंगाजल गांव का है। मृतका की पहचान गंगाजल गांव निवासी सुरेश साह की पत्नी मीना देवी (57 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात 16 चक्का वाला एक हाइवा ट्रक अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से करीब 20 फीट दूर स्थित एक घर में घुस गया, जिसके बाद अफरातफरी मच गई। मौके पर गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। इस हादसे में घर के अंदर सो रही महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और ट्रक को भी जब्त कर लिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, ड्राइवर शराब के नशे में था। वहीं, घटना के बाद मृतका के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मई महीने में मृतिका मीना देवी के पुत्र की शादी होनी थी।