4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया...खरीदारी करके लौट रहे थे घर, तभी तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा; गई जान

Friday, Apr 18, 2025-01:40 PM (IST)

Nawada Road Accident: बिहार के नवादा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ, जहां पर एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने पैदल जा रहे पिता-बेटी को अपनी गाड़ी से कुचल दिया। इस दुर्घटना में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पथरा गांव के पास हुआ है। यह घटना सोमवार दोपहर की है। मृतक की पहचान पथरा इंग्लिश गांव निवासी राजू यादव (32 वर्षीय) के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजू यादव अपनी बेटी के साथ बाजार में खरीदारी करने आए थे। खरीदारी करने के बाद दोनों पैदल ही घर वापस लौट रहे थे तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने दोनों को रौंद दिया। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को आनन-फानन में सदर अस्पताल नवादा पहुंचाया गया, लेकिन जहां पर राजू यादव की मौत हो गई। बेटी को मामूली चोटें आई हैं।
 
चार बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जाता है कि राजू यादव पेशे से ड्राइवर थे। इसी से उनका घर चलता था। उनकी चार बेटियां है। वहीं, युवक की मौत के बाद चार बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static