पिता व बेटे की एक साथ उठी अर्थी...दृश्य देख रो पड़ा पूरा गांव; भीषण सड़क हादसे में दोनों ने गंवाई जान

Wednesday, Apr 16, 2025-11:55 AM (IST)

Nalanda Road Accident: बिहार के नालंदा जिले में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां पर मवेशी लेकर घर लौट रहे पिता और पुत्र को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों की मौत हो गई। वहीं, बुधवार सुबह जब पिता और पुत्र की अर्थी गांव से एक साथ उठी तो वहां मातमी सन्नाटा पसर गया और पूरा गांव रोया। मृतकों के घर में चीत्कार से हर कोई स्तब्ध है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा जिले के बिन्द थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग के पेट्रोल पंप के पास हुआ। मृतकों की पहचान बिन्द थाना क्षेत्र के जहाना गांव निवासी बृजेश पांडेय (75) और उनके पुत्र राजेश कुमार पांडेय (40) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात पिता और पुत्र मवेशी लेकर घर लौट रहे थे तभी बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग के पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में राजेश कुमार पांडेय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बृजेश पांडेय की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

एक साथ उठी पिता-पुत्र की अर्थी

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। एक ही परिवार के दो लोगों की मौत के बाद परिजनों कोहराम मच गया है। वहीं, बुधवार सुबह जब पिता और पुत्र की अर्थी गांव से एक साथ उठी तो वहां मातमी सन्नाटा पसर गया और पूरा गांव रोया। मृतकों के घर में चीत्कार से हर कोई स्तब्ध है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static