बिजली विभाग की लापरवाही से 4 बच्चों के सिर से उठा मां का साया, हाई वोल्टेज तार गिरने से महिला की मौत
Friday, Apr 11, 2025-04:04 PM (IST)

किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले से एक दिल को झकझोर कर देने वाली दुखद घटना की खबर सामने आई है। दरअसल यहां बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया है। एक महिला की हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से मौत हो गई। वहीं इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना से परिजन एक गहरा सदमे में है।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा कोचाधामन थाना क्षेत्र के बगलबाड़ी पंचायत वार्ड-12 का है। मृतक महिला की पहचान 35 वर्षीय अंजू देवी के रूप में हुई है। महिला के चार बच्चे है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला अपने घर के खुले बरामदे में खड़ी थी, तभी 11 हजार वोल्ट का हाई टेंशन तार टूटकर गिर गया। जिससे महिला तार की चपेट में आ गई और करंट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही वहां मौजूद दो मवेशी भी झुलसकर मर गए। परिजनों में चीख-पुकार मच गई है।