डायन बताकर बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, बच्चे की मौत के बाद पड़ोसियों ने ईट-पत्थर और डंडे से पीटा, फिर धारदार हथियार से...

Friday, Apr 11, 2025-12:23 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार के रोहतास जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को डायन बताकर पड़ोसियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजानों को सौंप दिया। 

दरअसल, घटना जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में की है। बताया जा रहा है कि हुरमेंठा गांव में उपेंद्र उरांव का आठ साल का पुत्र रंजन की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। अचानक उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। रंजन की मौत के बाद उसके परिजनों ने पड़ोसी हरिवंश उरांव की 60 वर्षीय पत्नी किस्मतिया देवी पर डायन-बिसाही का आरोप लगा दिया। 

मृतक के परिजनों को पीटना शुरू कर दिया। पहले ईट, पत्थर, डंडा और फिर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसे महिला की मौत हो गई।  इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मृतक रंजन और किस्मतिया देवी के शव को कब्जे में ले लिया और फिर सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराने बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। गौरतलब है कि हुरमेठा गांव में जनजातीय आबादी अधिक है। इस क्षेत्र में आज भी अंधविश्वास का बोलबाला है। दोनों परिवार आदिवासी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static