दुर्गावती नदी में मछली पकड़ने गए थे मछुआरे...तभी जाल में फंसी ऐसी चीज, जिसे देखकर उड़े सभी के होश

Saturday, Apr 19, 2025-05:44 PM (IST)

Kaimur Crime News: बिहार के कैमूर जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक व्यक्ति का शव मिला। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बम्होर गांव के समीप नदी का है। मृतक की पहचान रामगढ़ थाना अंतर्गत भेड़हरिया गांव निवासी विश्वजीत सिंह (24 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बम्होर गांव के समीप दुर्गावती नदी में मछली मारने के लिए मछुआरे ने शुक्रवार को जाल लगाया हुआ था। शनिवार अहले सुबह जब वह वहां पर गए तो उनके जाल में एक व्यक्ति का शव फंसा हुआ था। दुर्गावती नदी के एक छोर पर रामगढ़ थाना का क्षेत्र है। बताया जाता है कि मामला रामगढ़ थाने का है, लेकिन वहां की पुलिस को सूचना दी गई तो वह नहीं आई।

इसके बाद घटना की जानकारी मोहनिया थाने को दी गई। मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार का कहना है कि प्रभारी थाना अध्यक्ष मोहनिया को घटनास्थल पर भेजा गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को नदी में फेंका गया है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण सपष्ट हो पाएगा।



















 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static